पुलिस को जनता के बीच अपनी छवि सुधारने के लिए जन जन सहभागिता रैली हुआ प्रारंभ



बेतिया - सोमवार को दिन पुलिस केंद्र बेतिया में बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी के निर्देश पर जनता के बीच पुलिस को अपनी छवि सुधारने के निदेश पर जहां चंपारण परिक्षेत्र के डिआ ई जी प्रणव कुमार प्रवीण एवं बेतिया पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को र वाना की अपने संबोधन में श्री प्रवीण ने बताया कि इस रैली के माध्यम से नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस आम जनता के बीच जाकर उनकी शिकायतें सुनेगी और सुझाव भी लेगी साथ ही साथ गांव के युवाओं और समाजसेवी को पुलिस से जोड़ने का काम करेगी जिससे समाज में पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास जंगे और पुलिस पब्लिक के बीच मित्रता पूर्वक व्यवहार बना रहे उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान 20 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा साथ ही साथ पुलिस को जनता के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करने कि बात कही और जनता कि समस्या के लिए बिहार पुलिस की विभिन्न प्रकार के जारी की गई सेवाये कि जानकारी दी चाहे वह 112 हों या बिहार पुलिस की वेबसाइट फेसबुक मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परिमल मुकुल पांडे सदर डीएसपी नगर थाना अध्यक्ष मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राकेश भास्कर थानाध्यक्ष उग्र नाथ झा बानुछापर ओपी थानाध्यक्ष काली बाग ओपी थाना अध्यक्ष समेत सभी थाना अध्यक्ष एवं बगहा मोतिहारी जिला के पुलिस कर्मी और पदाधिकारी मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ