भाकपा द्वारा बैरिया अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया गया


बेतिया || भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बैरिया अंचल परिषद की ओर से गाजे बाजे के साथ क्रांतिकारी तेवर में बैरिया अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शनकारियों का उग्र तेवर देख अंचल प्रखण्ड कार्यालय के सभी कर्मी भाग खडा़ हुए, प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्ट बी डी ओ, सी ओ, सी डी पी ओ बैरिया छोडो़, बैरिया अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय थाना को दलालों से मुक्त करो, भाजपा भगाओ देश बचाओं, गरीबों को उजाडना बंद करो, का नारा गुजता रहा, अंचल और प्रखण्ड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से त्रस्त लोगों में आक्रोश देखने लायक था

प्रदर्शन कारी प्रदर्शन के बाद धरना पर बैठ गए जहाँ एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया हरिशंकर साह ने किया

 धरना को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि अब इस देश में संघर्ष के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचा है केन्द्र की भाजपा नीत सरकार किसानों मजदूरों छात्र नौजवानों मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कहर ढाह रही है, तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बजट में कटौती कर देश को तेजी से फासिज्म की ओर ले जाने के लिए आतुर है, बेरोजगारी महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है, लोग परेशान है लेकिन मोदी सरकार आम जनता की परेशानी दूर, करने के बजाय अडानी अंबानी को बचाने में लगी है, सार्वजनिक उपक्रमों को धडल्ले से कौड़ी के भाव बेचा जा रहा है, अब इस देश को किसानों मजदूरों के संयुक्त संघर्ष से ही बचाया जा सकता है, और इसके लिए पार्टी मार्च माह में भाजपा भगाओ देश बचाओ आंदोलन चलाने जा रही जिसमें आम जनता को गोलबंद कर पार्टी देश की रक्षा के लिए आगे बढेगी

  मौके पर जिला किसान नेता राधामोहन यादव, बब्लू दूबे ने धरना को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचारियों को चेताते हुए कहा कि यदि अधिकारी अपना कार्यशैली नहीं बदलते तो पार्टी उन्हें हटाने के लिए अनवरत संघर्ष करेगी पूर्व मुखिया केदार चौधरी, चन्द्रीका प्रसाद, बीरेंद्र राव, सुरेन्द्र नाथ पाठक, प्रमोद द्विवेदी, गुलाब प्रसाद, राजेन्द्र साह, अच्छे लाल चौधरी, ईदू मियां, आदि ने संबोधित किया

टिप्पणियाँ