लोक अदालत में होती है दोनों पक्षों की जीत : न्यायाधीश


बेतिया व्यवहार न्यायालय परिसर बेतिया में इस वर्ष का प्रथम नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसका उद्घाटन गोपाल जी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय परिवार न्यायालय एवं प्रमोद कुमार यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम तथा कुमार धीरेन्द्र राजाजी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश गोपाल जी द्वारा कहा गया कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां दोनों पक्षों की जीत होती है इसमें ना कोई हारता है ना कोई जीतता है। इस अवसर पर प्रमोद कुमार यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की जय-जय होती है। इसमें दोनों पक्ष आपसी विवाद का निपटारा स्वयं उपस्थित होकर कराते हैं। जिससे उन लोगों में आप सी सहमति बना रहता है। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव कुमार धीरेंद्र राजा जी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत इस वर्ष का प्रथम नेशनल लोक अदालत है जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण इस लोक अदालत के लिए शुरू से ही पूरे प्रयत्नशील रहा है कि अधिक से अधिक वादों का निपटारा किस नेशनल लोक अदालत में कराया जा सके। इसके लिए व्यवहार न्यायालय बेतियां में कुल 24 बेंच का गठन किया गया है एवं बगहा में कुल 17 बेंच का गठन किया गया है ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन इस नेशनल लोक अदालत में किया जा सके। इस अवसर पर एडीजे पुष्पा कुमारी आनंद विश्वास दुबे विवेकानंद प्रसाद जावेद आलम अशोक कुमार माझी श्रीप्रकाश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के के शाही विभा द्विवेदी बृजेश कुमार समेत अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारी गण एवं विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक अग्रणी जिला प्रबंधक एवं विभिन्न बैंकों के मुख्य प्रबंधक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। मंच का संचालन उमिला आर्या द्वारा किया गया

टिप्पणियाँ