ग्रामीण क्षेत्रिय तांगा चालक कल्याण संघ राजदेवड़ी का 8 वॉ सम्मेलन संपन्न


बेतिया | सी आई टी यू से सम्बद्ध प॰चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रिय तांगा चालक कल्याण संघ राजदेवड़ी का 8 वॉ सम्मेलन राजदेवड़ी तांगा परिसर में साथी मंसूर मियां द्वारा झण्डोतोलन से शुरू हुआ तथा शहीद चन्द्रशेखर आजाद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता साथी प्रकाश वर्मा ने की तथा उद्घाटन भाषण किसान, मजदूर के नेता चांदसी प्रसाद यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि लागातार मजदूरों पर हमला हो रहे हैं, चारों श्रम कानूनों में बदलाव किया जा रहा है मजदूरों के हक की हकमारी की जा रही है किसान बेहाल है केन्द्र की सरकार अपने वादे से मुकर रही है हमें एक होकर अपनी आवाज को बुलंद करनी होगी। उन्होंने कहा कि05 अप्रैल को होने वाले दिल्ली मार्च में सम्मिलित होकर एकजुटता का परिचय दे। सम्मेलन को तांगा चालक के महासचिव नीरज बरनवाल ने अपना प्रतिवेदन तथा आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

जनवादी लेखक संघ के जिला मंत्री अनिल अनल, रिक्शा मजदूर सभा से झुन्ना मियां ने अभिन्नदन किया।

11 सदस्यों की नई कमेटी का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा तथा महासचिव नीरज बरनवाल बनाएं गए वहीं उपाध्यक्ष ललन साह संयुक्त सचिव मंसूर मियां राजदा बेगम, मंजूर मियां,म॰ हनीफ, सुशील श्रीवास्तव,शंकर कुमार राव,बाबुलाल सर्वसम्मति से चुनें गए। समापन सी पी आई एम बेतिया लोकल मंत्री सुशील श्रीवास्तव ने किया।

टिप्पणियाँ