44 वाहिनी स.सी.बल द्वारा नई वाह्य सीमा चौकी (BOP) की हुई स्थापना

नरकटियागंज -गुरुवार को 44 वाहिनी स.सी.बल नरकटियागंज के बीओपी की स्थापना हेतु भूमि रकबा 03.00 एकड़, जो ग्राम विशुनपुरवा (दोमाट) थाना न.- 176, अंचल- गौनाहा, जिला- पश्चिमी चंपारण में अवस्थित है जिसे अधिघोषणा संख्या. 383 दिनांक- 14.11.2019 के द्वारा अर्जित/अधिग्रहित का आधिपत्य/दखल दाहिनी से सम्बंधित प्रमाण पत्र, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल राय (DLAO) से प्राप्त करते हुए अनिल कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमान्डेंट) 44 वाहिनी स.सी.बल नरकटियागंज ने सीमावर्ती समवाय बलबल के कार्यक्षेत्र में वाह्य सीमा चौकी (BOP) की स्थापना हेतु भूमि का दखल कब्ज़ा लिया गया तथा भूमि पूजन कर 44 वाहिनी स.सी.बल का बोर्ड स्थापित किया। इस मौके पर भू-स्वामी पशुपति महतो पुत्र भगवती महतो ग्राम-विशुनपूरवा (दोमाठ) के साथ ग्रामवासी सहित जिला भू-अर्जन कार्यालय के कर्मचारी अनवर अंसारी, सुरेन्द्र कुमार , ए.रहमान , नन्ज्ये कुमार , प्रदीप कुमार , सुशंता कुमार तथा 44 वाहिनी के उप-कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे सहित अन्य बलकार्मिक भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ