37 मोबाइल बगहा पुलिस ने खोये व गुम की बरामदगी कर किया वितरण


बगहा । बगहा पुलिस जिला में दो वर्षों के बीच में खोये और गुम हुये 37 मोबाइल की बरामदगी की है। बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि उक्त बरामदगी के लिए "ऑपरेशन भरोसा" का गठन किया था, जिसका लीड़ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बगहा कर रहें थे। उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला में खोये / गुम हुये मोबाईल को बरामद करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बगहा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। 

इस क्रम में बगहा पुलिस जिला के सभी थानों से विगत दो वर्ष में खोये / गुम हुये मोबाइलो का विवरण की माँग की गई, जिसके आधार पर एक अभियान चलाकर कुल 37 मोबाईल बरामद किया गया हैं, जिन्हें मोबाईल धाराकों को आज पुलिस केन्द्र, बगहा में बुलाकर दिया गया, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामनगर थाना से 09. सेमरा थाना से-05,चौतरवा थाना- 03,लौकरिया थाना- 06, पटखौली थाना- 07, भितहाँ थाना- 01, नौरंगिया थाना- 02, भैरोगंज थाना- 01, अन्य से04 की बरामदगी हुई है। वहीं गठित टीम में पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, बगहा अंचल . लाल बाबू यादव, ओ०पी० प्रभारी, पटखौली ओ०पी०, राजेश कुमार झा, थानाध्यक्ष नौरंगिया थाना, पु०अ०नि० मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष धनहों थाना,पु०अ०नि० सतीश कुमार, बगहा थाना, पु०अ०नि० कामेश कुमार, चौतरवा थाना,स०अ०नि० विनोद कुमार सिंह, रामनगर थाना, . सिपाही / मिथलेश कुमार, तकनिकी शाखा, बगहा शामिल थे।

टिप्पणियाँ