बगहा। एसएसबी 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के सीमा चौकी कमरचीनवा के कार्यक्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमरचीनवा के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिवसीय सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारम्भ किया।
प्रकाश, कमांडेंट 21वीं वाहिनी, डॉ ममता अग्रवाल, कमांडेंट चिकित्सा 21वीं वाहिनी, गुरविंदरजित सिंह कमांडेंट पशु चिकित्सा क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण में 50 सीमावर्ती बेरोजगार युवतीओं महिलाओं का भी चयन किया गया जो रमा टेक्निकल इंस्टिट्यूट बगहा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि 30 दिन का है।
श्री प्रकाश, कमांडेंट ने संबोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बेरोजगार महिलाओं के लिए कराया जा रहा है जो पूरे लगन और मेहनत के साथ इस प्रशिक्षण को सीखें तन मन से प्रशिक्षण प्राप्त करे। इस प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करने से आप अपने परिवार को पालन पोषण और समाज को आगे ले जा सकते है।
सफलता पूर्वक प्रशिक्षण लेने और आगे इसके व्यावसायिक पक्ष को मजबूत कर स्वावलंबी और ससक्त बनाने पर विशेष ज़ोर दिया। साथ ही निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में डॉ. गुरबिंदरजित सिंह, कमांडेंट (पशु चिकित्सा) क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के द्वारा पालतू पशुओं का जांच व उपचार किया गया। तथा पशुओं की देखभाल और होने वाले छोटे-मोटे रोगों से बचाने के लिए आवश्यक जानकारी दी और साथ ही साथ उपचार के उपरान्त निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अश्विनी कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, लक्ष्मी खत्री जनीशक्ति फाउंडेशन गैरसरकारी संगठन बगहा, निरीक्षक नानक राय, प्रभारी 'डी' समवाय कमरचीनवा, निरीक्षक लोकेश बनीया, उप निरीक्षक शशांक कुमार, चंदेश्वर महतो रमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट बगहा, सहायक उप निरीक्षक एस अरूण कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह,बीर सिंह भाटी, मुख्य आरक्षी चरण, जवान , आफत आलम, पिंन्टु कामत , अवध किशोर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें