बेतिया । नगर के बस स्टेंड और सवारी गाड़ियों से कर वसूली की बंदोबस्ती के लिए वर्ष 2023-24 के लिए बोली लगाने में फिर से नसीम अहमद बाजी मार ली है।
मंगलवार को संपन्न इसके बंदोबस्ती प्रक्रिया की अध्यक्षता कर रहीं नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इससे पूर्व भी साल 2022- 23 की भी बोली लगाने में कई दावेदारों के बावजूद 2,30,03,000 की अधिकतम बोली लगाकर पिछले वर्ष भी नसीम अहमद ने ही बाजी मारी थी।
इस वर्ष भी नसीम अहमद ने 2,69,62,476 रूपये की अधिकत्तम बोली लगाकर अपने इस साल के प्रतिद्वंदियों अनीश गुप्ता और इमरान खान को मात देने में कामयाब हो गए हैं।
गरिमा देवी सिकारिया ने यह भी बताया कि बस स्टैंड की 2.69 करोड़ की बंदोबस्ती की यह राशि आज तक के बंदोबस्ती में सर्वाधिक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें