वैगन इंजन से टकराई कार व गन्ना लदे ट्रेक्टर, कोई हताहत नहीं।


नरकटियागंज गुरुवार की शाम लगभग 6.30 बजे नरकटियागंज- भिखनाठोरी रेल खण्ड के पकडी ढाला पर टावर बैगन ने गन्ना लदे वाहन व कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गन्ना लदे वाहन पलट गई व कार तीन मीटर तक घसीटा गया। 

बता दें कि 20 जनवरी से नरकटियागंज अमोलवा स्टेशन तक ट्रेनों का अमान परिवर्तन होना था जिसको लेकर विधुतीकरण ठीक करने के लिए टावर बैगन को लगाया गया था जो अमोलवा से नरकटियागंज तक आने के क्रम में घटना घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि टावर बैगन की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। 

घटना में एक चालक पिपरा निवासी नन्हक व गन्ना लदे वाहन के एक मालिक मुंजय यादव बाल बाल बच गये। हादसे के पीछे स्थानीय रेल अधिकारियो की लापरवाही की बात सामने आ रही है। घटना के बाद वहां लोगो की काफी भीड़ जमा हो गयी। समपार फाटक कर्मी ने बताया कि टावर बैगन आने की सुचना उन्हे नही थी और गुमटी के पास जाम लगने के कारण गुमटी को बंद नही किया जा सका।

टिप्पणियाँ