जिसमें रोज नया नया सीखने की ललक हो वही सच्चा और होनहार विद्यार्थी: गरिमा

बेतिया। लायंस क्लब बेतिया के सौजन्य से आरपीबी शिशु विद्यालय, गोसाई टोला नौतन में कंप्यूटर व स्कूल ड्रेस मुहैया कराया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहीं नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा हर एक बच्चे का अब कानूनी मौलिक अधिकार है। 

हमारे लायंस क्लब जैसे बड़े संगठन के द्वारा प्रारंभिक शिक्षा के बच्चों को आधुनिक शिक्षा के लिये और कंप्यूटर दिलाना, साथ ही स्कूल के अव्वल बच्चो को स्कूल ड्रेस मुहैया कराने का यह कार्यक्रम प्रेरक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वही है, जिसमें रोज नया सीखने की ललक है। आप सभी अपने मां बाप के भविष्य की उम्मीद होने के साथ देश के भविष्य हैं। 

>>Also read: कर्पूरी ठाकुर की 99 वी जयंती पर राजद ने संविधान बचाओ देश बचाओ का लिया संकल्प

लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि आपके विद्यालय से हमारे क्लब का गहरा नाता बन गया है। हम सब आपके बीच जब भी आते हैं, खुद बहुत कुछ सीख कर जाते हैं। समारोह का संचालन सुनील गुप्ता और लायंस क्लब के सचिव अजीत कुमार ने किया।

इससे पूर्व समाज के दबे कुचले और गरीब गुरुबों की सेवा का अद्भुत मिसाल कायम करने वाली गरिमा देवी सिकारिया के बेतिया नगर निगम की पहली महापौर पद पर रिकार्ड मतों से चुने जाने को लेकर अपने लायंस क्लब की वरीय सदस्य श्रीमती सिकारिया को चंपारण का गौरव करार दिया। 

समारोह के आयोजन में मोहम्मद जमील, सुनील गुप्ता, रूपेश रंजन, दुर्गेश कुमार, विनय गोयनका, दुलारे जी, संतोष रूंगटा, अर्जुन कुमार आदि की सहभागिता रही।अ तिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश भारती ने किया।

टिप्पणियाँ