जिला, अन्तर्जिला एवं अन्तर्राज्य में लूट, डकैती एवं अन्य कांडों में है वांछित
बेतिया (सोनू भाद्वाज/ राणाप्रताप गुप्ता) बैरिया थाना क्षेत्र में हुए बैंक डकैती की घटना के मास्टर माइंड एवं जिला, अन्तर्जिला एवं अन्तर्राज्य में लूट / डकैती एवं अन्य कांडों के वांछित / फिरार अपराधकर्मी सर्वजीत चौधरी उर्फ सतरजित चौधरी उर्फ अजय चौधरी को बेतिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी बेतिया पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 04.01.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा बाजार नारायण गेस्ट हाउस के सामने बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग पर वाहन जाँच किया जा रहा था तभी मोतिहारी की तरफ से एक मोटरसाईकिल सवार पिटट्टू बैग लिये तेजी से आ रहा था, जो पुलिस को देखकर अपनी मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया उक्त पिट्टू बैग का तलाशी लिए जाने पर 500-500 ग्राम का चार पैकेट कुल - 02 किलोग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ।
उक्त व्यक्ति नाम पता पूछने पर अपना नाम सर्वजीत चौधरी उर्फ सतरजीत चौधरी उर्फ अजय चौधरी उम्र 42 वर्ष पे0 स्व0 ब्रहमदेव चौधरी सा० पारस नगर, चौतरवा थाना चौतरवा जिला बगहा बताए।
बरामद सामग्री को जप्त कर उक्त व्यक्ति को विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं इस संदर्भ में बेतिया मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-09/23, दिनांक-04012023, धारा 414 भा0द0वि० एवं 08/20 (b) ii (c) / 23 (C) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। विदित हो कि विगत दिनों जिलान्तर्गत बैरिया थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, की मलाही शाखा में बैंक डकैती की घटना घटित हुआ था, जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 05 अपराधकर्मियों को आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था। उक्त व्यक्ति इस घटना के मास्टर माइंड था। साथ ही ये जिला, अन्तर्जिला एवं अन्तर्राज्य में लूट / बैंक डकैती सहित अन्य डेढ़ दर्जन से अधिक काण्डों में शामिल रहे हैं। छापेमारी दल में
पु०नि० राकेश कुमार भाष्कर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना बेतिया , पु०अ०नि० राजीव कुमार रजक, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, बेतिया, पु०अ०नि० मनीष कुमार शर्मा, जिला आसूचना इकाई, बेतिया।
पु०अ०नि० धनन्जय कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई, बेतिया,सिपाही, बब्लू, कमलेश, राकेश, राजकुमार, अतीस एवं चालक सिपाही सोनु आदि शामिल रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें