छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के लाभों से अवगत कराएं विकास मित्र : सहायक समाहर्ता
डीआरसीसी में सहायक समाहर्ता की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक सम्पन्न
प्रबंधक, डीआरसीसी द्वारा विकास मित्रों को दी गयी विस्तृत जानकारी
बेतिया । जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के प्रांगण में आज सहायक समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सभी विकास मित्रों के बैठक सम्पन्न हुयी। सहायक समाहर्ता द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विकास मित्र बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, जिससे जिले का रैंकिंग बेहतर हो सके तथा लक्ष्य के अनुरूप योग्य छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। सभी विकास अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी उपलब्ध करायेंगे। उन्हें जागरूक एवं प्रेरित करेंगे कि जिला परामर्श एवं निबंधन केन्द्र के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर वे अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं।डीआरसीसी प्रबंधक द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी सभी विकास मित्रों की दी गई और योग्य लाभार्थियों को इसका लाभ देने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें