यतीम खाना बदरिया बेतिया प्रबंधन की बैठक संपन्न


बेतिया यतीम खाना बदरिया बेतिया प्रबंधन की बैठक वरीय उपाध्यक्ष शेख कामरान की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रो परवेज आलम, शेख कामरान, आसिफ एकबाल, डा इंतेसारुल हक ,मो ईसा साहब, वकील बाराबंकी, मो नजीब, फिरोज आलम, अबुल कलाम जोहरी, असरार अहमद, जवाद हुसैन, नूर मोहम्मद, मो कालीमुल्लाह की उपस्थिति रही। 

बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से अगले चुनाव की तिथि 14 मई 2023 निर्धारित की गई ज्ञात हो की 15 जनवरी को चुनाव होना था लेकिन हंगामे के कारण चुनाव स्थगित हो गया और चुनाव सभा के अध्यक्ष हसन माविया नदवी ने चुनाव स्थगित करते हुए अगले चुनाव की तिथि कमिटी की बैठक कर निर्णय लेने का प्रस्ताव लिया इधर शहर में 12 फरवरी को चुनाव और 31जनवरी तक मेंबरी की अफवाह फैलाई जा रही है जो दस्तूर के खिलाफ है यह संस्था 1928 से चल रहा है इसके अपने दस्तूर है जिसके अनुसार चुनाव में वोट का हक मजलिसे आमला का है और मजलिसे आमला का सदस्य वही हो सकता है जो पिछले पांच सालों में कम से कम 500रुपए भी दिए हों और चुनाव की तिथि से तीन माह पूर्व मजलिसे आमला के सदस्य बनाने की प्रक्रिया रोक दी जाती है। 

बैठक में दो सदस्य 31जनवरी 2023तक मेंबर बनाने के पक्ष में थे उनकी बातों को मानते हुए 31जनवरी तक मेंबर बनाने पर सहमति बनी और चुनाव 31जनवरी 2023, से तीन माह बाद दस्तूर के मुताबिक होना तय हुआ और रमजान ईद और यतीम खाना के वसूली को देखते हुए आम सहमति से 14मई 2023चुनाव की तिथि तय पाई। चुनाव पूर्व में भी देरी से होते रहे हैं इस कार्यकाल में तो दो साल कोरोना ने बर्बाद किया जिसका प्रभाव इस संस्था पर भी पड़ा।

टिप्पणियाँ