बिहार राज्य राष्ट्रीय जिला अभिकर्ता संघ के निर्वाचित सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

महिला प्रधान अभिकर्ताओं की रही भागीदारी

डाकघर के अभिकर्ताओं ने अपनी समस्याओ को किया साझा


बेतिया/मझौलिया । रविवार को बिहार राज्य राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ बेतिया जिला इकाई के नव निर्वाचित सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। देवराहा बाबा मंदिर परिसर बेतिया में सम्पन्न अभिनंदन सह शपथ ग्रहण समारोह में जिला तथा प्रखण्ड से आये सैकड़ो अभिकर्ताओं की भागीदारी रही। संघ के संरक्षक रघुनाथ आर्य चतुर्वेदी ने नई कार्यकारिणी के नामों की घोषणा की। नव निर्वाचित अध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष महेश प्रसाद, शशि देवी,सचिव कुमार नृपेन्द्र ,सह सचिव भावेश कुमार,गुड्डू गुप्ता,संगठन सचिव जितेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष विनय कुमार,सह कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समेत अन्य पदधारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

बताते चले कि बिहार राज्य राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ जिला ईकाई पश्चिम चम्पारण बेतिया के इतिहास में पहली बार 7 जनवरी 2023 को निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ।चुनाव पर्यवेक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं संघ के निर्वतमान अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दुबे, निवर्त्तमान सचिव सुनील कुमार गुप्ता के अथक प्रयास से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।मौके पर संघ के पदाधिकारियों एवं अभिकर्ताओं की आम सहमति से एक त्रिसदस्यीय संरक्षक मंडल एवं विधि सलाहकार समिति का गठन किया गया जिसमें दिनेश श्रीवास्तव मुख्य संरक्षक, रघुनाथ आर्य चतुर्वेदी व सुनील कुमार गुप्ता का नाम शामिल है।विधि सलाहकार समिति के रुप में जिला विधिज्ञ संघ के कोषाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव, रामधनी प्रसाद एवं आशीष कुमार वर्मा का नाम शामिल है।वक्ताओं ने अभिकर्ताओं की हक और हुक़ूक़ की लड़ाई के लिए संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ