बेबाक और निष्पक्ष लेखनी के धनी थे तिवारी जी - राहुल


बेतिया । वरिष्ठ पत्रकार और कलम के जादूगर उपेन्द्र नाथ तिवारी के दूसरी पुण्यतिथि सामारोह सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शुक्रवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी राहुल कुमार ने की। इस दौरान उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल कुमार ने कहा कि श्री तिवारी जी बेबाक और निष्पक्ष लेखनी के धनी थे। उन्होंने पत्रकारिता को जिले में नयी धार दी। 

>>50 हज़ार साल बाद पृथ्वी के नज़दीक से गुजरेगा हरे रंग का धूमकेतु! Read more....

उन्होंने कभी भी गलत से समझौता नही किया। उन्होंने तमाम झंझावतो को झेलते हुए जिले में पत्रकारिता को अलग पहचान दी। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सुशील झा, मोहन सिंह, संजय कुमार राव, राजीव रंजन झा, मधुकर मिश्र, प्रेमचंद पांडेय, सुनील आनंद, गणेश वर्मा,अमानुल हक, मनोज कुमार राव, कृष्णकांत मिश्र समेत अन्य वक्ताओं ने उनकी जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे जिले के पत्रकारिता के लिए भीष्म पितामह थे और उनकी कमी आजीवन खलेगी। 

उन्होंने अपनी बेबाक लेखनी, निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता के बदौलत अपनी एक अलग पहचान स्थापित की थी। साथ ही पत्रकार हित की लड़ाई और पत्रकारो के मान-सम्मान के लिए वे सदैव तत्पर तथा समर्पित रहने वाले पत्रकारिता जगत के एक मजबूत सतंभ थे। कार्यक्रम के दौरान जिले के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों का चित्र सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में लगाने, दिवंगत पत्रकार उपेन्द्र नाथ तिवारी के नाम पर दुर्गाबाग मंदिर से लेकर के आर स्कूल तक सड़क मार्ग का नामकरण करने तथा जिले के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों के पुण्यतिथियों पर भी कार्यक्रमों के आयोजन समेत कई अन्य रणनीति बनाई गयी।

मौके पर पत्रकार अमिताभ रंजन, शशि मिश्र,रवि रंक, मनोज मिश्र, अनिसुल वरा, राजेश कुमार, सत्येंद्र पांडेय, कुंदन पांडेय, कैलाश कुमार, अतुल कुमार, सुमित वर्णवाल, एम शकील, पंकज चैधरी, समेत अन्य मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन अवधकिशोर तिवारी ने की।

टिप्पणियाँ