अर्जुन विक्रम शाह मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग मैच का फाइनल कुमारबाग स्टेडियम में खेला गया।

अर्जुन विक्रम शाह मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग मैच का फाइनल कुमारबाग स्टेडियम में खेला गया। पहली बार जिला में अंडर 17 टीमों का पंजीकरण हुआ । 

अंडर 17 का फाइनल कुमारबाग क्लब कुमारबाग और एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर हर्नाटांड़ के बिच खेला गया जिसमें गोलरहित होने पर टाई ब्रेकर में एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर हर्नाटांड़ 6-5 से विजय रही। 

एकलव्य के गोलकीपर को बेस्ट 22 का पुरस्कार सचिव डॉ आई हक के द्वारा दिया गया और प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट अंडर 17 का पुरस्कार कुमारबाग के मोहम्मद अकबर को मोहम्मद मुस्तफा (भोला जी ) फाउंडेशन के द्वारा दिया गया। 

बेतिया जोन से स्पोर्ट्स क्लब बेतिया और बगहा जोन से स्पोर्ट्स क्लब हरनाटांड़ अपने जोन में टॉप होने पर इन दिनों के बिच फाइनल मैच खेला गया। स्पोर्ट्स क्लब बेतिया ने स्पोर्ट्स क्लब हरनाटांड़ को 3-2 से पराजित कर जिला चैंपियन हुई। हर्नाटांड़ के जर्सी नं 12 युवराज कुमार ने दो गोल किए जबकि बेतिया के जर्सी नं 12 रमेश कुमार ने एक गोल और जर्सी नं 9 माहनामा कुमार ने दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई । 

बेस्ट 22 का पुरस्कार युवराज कुमार को सचिव डॉ आई हक के द्वारा दिया गया। बेतिया के रमेश कुमार को बेतिया जोन का बेस्ट ऑफ प्लेयर पुरस्कार दिया गया और गांधी कुमार को बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया ,ये दोनों पुरस्कार मोहम्मद मुस्तफा (भोला जी ) फाउंडेशन द्वारा दिया गया । मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी श्री विजय कुमार पंडित और जिला फुटबॉल संघ पश्चिम चम्पारण बेतिया के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से विजेता एवं उपविजेता और अंडर 17 के विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर की सम्मानित। 

विजेता एवं उपविजेता और अंडर 17 के विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी मोहम्मद मुस्तफा (भोला जी) फाउंडेशन के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ पश्चिम चम्पारण बेतिया के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह सचिव डॉ आई हक उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र किशोर प्रसाद श्री सुनील कुमार वर्मा सहायक सचिव श्री वकारुल इस्लाम संयुक्त सचिव श्री एकबाल साबा श्री घनश्याम शर्मा मीडिया प्रभारी श्री कोतैबा कैसर कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहम्मद इमरानूल हक श्री श्याम चौधरी और संरक्षक श्री रामबालक यादव जी आदि उपस्थित रहे। श्री राहुल कुमार श्री शम्भू कुमार श्री रवि प्रकाश और श्री संजय कुमार निर्णायक रहे।

टिप्पणियाँ