प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को किया गया रवाना।

11-17 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों/गतिविधियों का होगा आयोजन, चलाया जायेगा सघन जांच अभियान। 

बेतिया (सोनू भारद्वाज)। परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन दिनांक-11.01.2023 से 17.01.2023 तक किया जाना है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलास्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यालय, त्रिस्तरीय पंचायती राज निकायों, नगर निकायों, महाविद्यालयों/विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, पेट्रोल पम्प डीलरों, परिवहन संघों, अधिकृत वाहन विक्रेताओं, वाहन प्रशिक्षण स्कूलों, ऑटोमोबाईल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजनों आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज प्रभारी जिलाधिकारी, श्री अनिल कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया गया। जन जागरूता रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा रवाना किया गया। जन जागरूकता रैली विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए आमजनों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए वाहन संचालन करने हेतु जागरूक करेगा।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन बेहद ही महत्वपूर्ण है। वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं की संभावना नहीं रहे। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के तत्वाधान में जिले में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही अभियान चलाकर वाहनों की जांच भी करायी जायेगी।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक-11.01.2023 को सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ तथा गुड सेमेरिटनों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही गलत दिशा में वाहन चालन एवं ओवरलोडिंग पर विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा। दिनांक-12.01.2023 को वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर तथा रिफ्लेक्टिव टेप, इन्श्योरेन्स एवं फिटनेश पर विशेष जांच अभियान, दिनांक-13.01.2023 को एनसीसी/कॉलेज एवं कॉलेज एम्बेस्डर द्वारा स्कूल/कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम तथा उनके बीच स्लोगन/भाषण/वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा एनएच पर विशेष जांच अभियान एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप का अधिष्ठापन कराया जायेगा। इसी तरह दिनांक-14.01.2023 को ट्रक, ऑटो एव ंबीएसआरटीसी बस चालकों को ड्राईवर रिफ्रेशर ट्रेनिंग तथा हेलमेट जांच, हेलमेट विक्रेताओं की जांच एवं मानक के अनुसार हेलमेट की बिक्री नहीं करने वाले दुकानदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दिनांक-16.01.2023 को फर्स्ट एड एवं पीएचटी पर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा तथा एमभी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूलों की जांच एवं अकेक्षण किया जायेगा। दिनांक-17.01.2023 को कला-जत्था/अन्य नाट्य कलाकारों के माध्यम से जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन तथा एमभी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार हेलमेट/सीट बेल्ट/वाहन चालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग एवं एसएलडी पर सघन वाहन जांच अभियान, साईकिल विक्रेताओं की जांच (न्यूनतम 10 रिफ्लेक्टरों के साथ साईकिल का विक्रय) की जायेगी। इस अवसर मुख्य पार्षद/मेयर, नगर निगम, बेतिया, गरिमा देवी सिकारिया सहित अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, रवि प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, समलदेव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ