आज 24 जनवरी को सीमा रेखा भवन के सभागार में जिला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी की अध्यक्षता में जननायक कर्पूरी ठाकुर का 99वा जयंती समारोह संविधान बचाओ देश बचाओ संकल्प के रूप में मनाया गया ,दल के सभी साथियों ने समारोह में इस बात का संकल्प लिया कि हम अपनी आखरी सांस तक संविधान की रक्षा करेंगे, आज हमारे देश में संविधान और भाईचारा खतरे में है, सांप्रदायिक ताकतें देश को अपनी गिरफ्त में लेती चली जा रही हैं, सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता चाहने वालों के लिए एक बड़ी चुनौती सामने है गांधी, अंबेडकर, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर ने देश में गरीबों का राज देखना चाहते थे, उनकी यही चाहत थी कि राजा हो या भंगी की संतान सबकी शिक्षा एक समान, सबको एक वोट का अधिकार हो
समतामूलक समाज बनाने का सपना देश के चार बेटे हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई चारों की रहनुमाई में देश को आगे बढ़ाने का सपना अब टूटता और बिखरता नजर आ रहा है, आजादी के लड़ाई के समय से आर एस एस के लोग इन सपनों को तोड़ तोड़ कर मनुवादी व्यवस्था लागू कराने की चाहत में तिरंगा को बदलकर भगवा झंडा लहराने की चाहत, राष्ट्रीय गीत बदलने की चाहत और संविधान को बदलकर मनुस्मृति के अनुरूप संविधान लागू करने की चाहत करते रहें हैं, ऐसी स्थिति में राजद एकमात्र दल है जो इन सवालों पर संघर्ष करता चला आ रहा है इस जयंती समारोह में यह संकल्प लिया गया कि देश और संविधान की रक्षा हम अपनी आखिरी सांस तक करते रहेंगे इस विशेष जयंती समारोह में भोला गुप्ता, राजेश यादव, इंजीनियर संजय कुशवाहा, बरकात हुसैन, सैयद शकील अहमद, अमजद खान, सोनू खान ,असद देवराजी, शकुंतला देवी, ललिता देवी, आशिया परवीन ,जैनुल खातून एवं अन्य सैकड़ों जिले के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर इस कार्यक्रम काफी सफल बनाएं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें