बेतिया वार्ड 14 में राज्य सभा निधि और विधान पार्षद निधि से गलियों के बदहाली का हुआ कायाकल्प

भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे और विधान पार्षद जनकल्याण चमार ने सांसद संजय जयसवाल के साथ किया उद्घाटन

 


बेतिया । नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में भाजपा सांसद संजय जयसवाल, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे और विधान पार्षद जनक चमार ने लगभग 40 लाख से निर्मित गलियों के सड़क निर्माण का फीता काट कर उद्घाटन किया है। इन गलियों का निर्माण स्थानीय वार्ड पार्षद सुनैना देवी और उनके प्रतिनिधि पुत्र रिंकी गुप्ता के अथक परिश्रम के पश्चात राज्य सभा निधि व विधान पार्षद निधि से संभव हुआ।

शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे पूरे ढोल ताशा के साथ इस गली के सड़कों का उद्घाटन किया गया। सबसे पहले वार्ड पार्षद सुनैना देवी द्वारा दोनों सांसद और विधान पार्षद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद उन्हें तिलक लगा कर निर्मित गली तक पूरे धूमधाम से फीता काटकर उद्घाटन कराया गया। उसके बाद उस गली में अलग अलग जगहों पर लगे तीन शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन किया गया। निर्मित सड़क रिंकी गुप्ता के घर से इलमराम चौक और राजन गुप्ता के घर से परमेश्वर प्रसाद के घर तक है। जिसमें राज्य सभा सांसद निधि से 10 लाख और विधान पार्षद निधि से 30 लाख की राशि से निर्माण कराया गया है।

उद्घाटन के समय दीपेन्द्र सर्राफ, आनंद सिंह, केशव सिंह, मो. ऐनामुल, अरूण गुप्ता, राजकुमार, मनोज सिंह, मुन्ना तिवारी, रिंकी गुप्ता और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ