वाल्मीकि नगर मे मगरमच्छ ने सिवेट कैट का किया शिकार


बगहा। बगहा अनुमंडल के बगहा दो प्रखंड के वीटीआर से सटे त्रिवेणी मृत कैनाल के समीप एक मगरमच्छ का सामना सिवेट कैट से हो गया। हालांकि सिवेट कैट ने अपनी जान बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन जंगल का अपना ही कानून होता है। आखिरकार सिवेट कैट को अपनी जान गंवानी पड़ी। 

सूचना पर पहुंचे वनकर्मियो ने सिवेट कैट के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सिवेट कैट जो कि बिल्ली की ही एक प्रजाति है । यह मरे हुए जीव के मांस को और मेंढक छिपकली गिरगिट और चूहे खाकर अपना गुजारा चलाता है। यह मनुष्य पर बिना कारण हमला नहीं करता है लेकिन इसे छूने और इसके नजदीक आने का प्रयास करने पर यह आक्रामकता से अपना बचाव करता है। यह अपने बचाव में आक्रमक होता है, बाकी यह काफी सीधा और शांत प्रवृत्ति का जीव है यह मनुष्य से दूर रहना पसंद करता है। और रात को ही खाने की तलाश में निकलना पसंद करता हैं। यदि आसपास वन्यजीव दिखाई दे तो उन्हे मारे नही ओर वन विभाग को सुचित करें।

टिप्पणियाँ