बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक की बैठक संपन्न

बेतिया   | बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक की बैठक बेतिया बलिराम भवन के परिसर में वीणा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बैठक में सर्वप्रथम मजदूर नेता जवाहर प्रसाद, नौतन की रसोईया सरिता देवी प्राथमिक विद्यालय जमुनिया दक्षिण टोला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया बैठक में रसोईया के संगठन एवं आंदोलन पर गंभीरता से विचार किया गया, बेतिया नगर निगम में मध्याह्न भोजन एन जी ओ को देने की साजिश का विरोध किया गया तथा इस महंगाई में रसोईया को मात्र 1650 रुपए देना रसोईया का शोषण बताते हुए अविलंब रसोईया के मानदेय में बढोत्तरी करने और न्यूनतम 25 हजार मानदेय देने की मांग की गई साथ ही बर्ष में 12 माह का भुगतान रसोईया को दिया जाय, रसोईया को चिकित्सा भता, दिया जाए तथा रसोईया के लिए पेंशन योजना का लाभ दिया जाए रसोईया को साफ सफाई के लिए अलग भता उपलब्ध कराया जाए

आज सरकार की गलत नीति के कारण रसोईया बद से बदतर जीवन जीने के लिए विवश हैं, इस महंगाई में 1650 रूपया में एक आदमी माह भर भोजन भी नहीं कर सकता परिवार को जिलाना तो अलग है रसोईया संघ लगातार रसोईया के मानदेय में वृद्धि के लिए संघर्ष करता रहा है

 बैठक में रसोईया के विभिन्न समस्याओं को लेकर 28 जनवरी को जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया

बैठक को बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति, जिला अध्यक्ष लालबाबु राम, शोभा देवी, निर्मला देवी, सुशीला देवी, तारामती देवी, फुल सेहरा खातून, छठिया देवी, कृष्णा वती देवी, प्रियंका देवी, लाल चुनी देवी, आदि ने बैठक में विचार रखे

28 दिसंबर को जिला पदाधिकारी के समक्ष विशाल धरना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया

टिप्पणियाँ