गंभीर आरोपों को लेकर जिला खनन कार्यालय के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को बर्खास्त करने की हुई अनुशंसा

बेतिया (सोनू भारद्वाज)। गंभीर आरोपों की जांच कराने के उपरांत जिला खनन कार्यालय के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, बलराम कुमार सिंह को कार्य प्रणाली में घोर लापरवाही, कोताही, स्वेच्छाचारिता को लेकर बर्खास्त करने की अनुशंसा जिला प्रशासन द्वारा की गयी है।

ज्ञातव्य हो कि जिला पदाधिकारी को प्राप्त सूचना के आलोक में बलराम कुमार सिंह, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, जिला खनन कार्यालय पर लगाये गये आरोपों की जांच करायी गयी। जांच का जिम्मा अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण को सौंपा गया। अपर समाहर्ता द्वारा डाटा इन्ट्री ऑपरेटर पर लगाये गये विभिन्न आरोपों की सूक्ष्मता से जांच की गयी। जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण को सुपुर्द किया गया। जांच प्रतिवेदन में लगाये गये आरोपों की बिन्दुवार जानकारी संकलित है। जांच पदाधिकारी द्वारा उक्त डाटा इन्ट्री पर लगाये गये आरोप को सही पाया गया।

उक्त के आलोक में जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, बलिराम कुमार सिंह को बर्खास्त करने हेतु कार्यकारी विभाग को अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में कृत कार्रवाई की गयी है।

टिप्पणियाँ