मरीजों को उपलब्ध कराएं समुचित चिकित्सा सुविधाएं : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा का किया औचक निरीक्षण।

स्टोर कीपर को शोकॉज करने सहित वेतन अवरूद्ध करने का निदेश।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों से कहा कि यहां आने वाले मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय। मरीजों को चिकित्सा व्यवस्था अंतर्गत जांच, दवाई, 24×7 एंबुलेंस की व्यवस्था सहित खान-पान ससमय मुहैया करायी जाय। साथ ही समूचे अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की भी सुदृढ़ व्यवस्था की जाय। 

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ओपीडी, एक्सरे कक्ष, स्टोर रूम, पैथोलॉजी लैब, एनसीडी-सह-एएनसी कक्ष, आईसीटीसी कक्ष, महिला वार्ड, दवा वितरण कक्ष आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीजों को अच्छे तरीके से देखें, बैठने की व्यवस्था करें, उनका स्वास्थ्य जांच बेहतर तरीके से करें। 

उन्होंने निदेश दिया कि चिकित्सक, मरीज का नाम, पता आर डायग्नोसिस पुर्जा/पंजी पर अवश्य अद्यतन रखें। महिला ओपीडी को ग्रांउड फ्लोर पर संचालित करें ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 

निरीक्षण के दौरान कई मरीजों द्वारा पुर्जा दिखाते हुए बताया गया कि दवा वितरण काउंटर से डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवा नहीं दिया जा रहा है तथा बाहर से लाने को कहा जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं मरीजों के परिजनों के साथ दवा वितरण कक्ष जाकर इसकी जानकारी ली गयी। स्टोर कीपर द्वारा बताया गया कि डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाई सेट्रेजीन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। 

जिलाधिकारी द्वारा स्टोर कीपर तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेश दिया गया कि मरीजों को दवा का क्रय बाहर से नहीं करना पड़े, उन्हें सभी दवाई अस्पताल में ही मुहैया करायी जा सके, इसके लिए सुदृढ़ व्यवस्था करें। तत्काल उपलब्ध नहीं रहने वाले दवा का वैकल्पिक दवा मरीज को तुरंत उपलब्ध करायें। 

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इमेरजेंसी में अनुपलब्ध दवा का क्रय कर मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल को राशि उपलब्ध करा दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया तथा निदेश दिया गया कि जिन दवाओं का स्टॉक खत्म होने वाला है, उसका इंडेंट तीन महीने पूर्व ही करा लिया जाय तथा हर हाल में अस्पताल में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

स्टोर रूम निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध दवाओं तथा एक्सपायर्ड दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली गयी। बताया गया कि एक्सपायर्ड तथा शीघ्र एक्सपायर्ड होने वाली दवा बड़ी मात्रा में हैं। 

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि ऐसी व्यवस्था करें कि भारी मात्रा में दवा एक्सपायर्ड नहीं होने पाएं। अन्य अस्पताल जहां उक्त दवा की आवश्यकता है, वहां सुलभ करा जाय ताकि मरीजों को दवा उपलब्ध करायी जा सके। साथ ही दवाओं की उपलब्धता, इंडेट की जाने वाली दवा तथा एक्सपायर्ड होने वाली दवा का सदुपयोग करने के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलप करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

निरीक्षण के दौरान स्टोर कीपर द्वारा कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने का मामला प्रकाश में आया। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्टोर कीपर को शोकॉज करने तथा वेतन अवरूद्ध करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा के मुख्य द्वार को और अधिक ऊंचा करने तथा चौड़ा करने का निर्देश दिया गया ताकि बड़े एम्बुलेंस आदि सुगमतापूर्वक आ-जा सके।

इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, सिविल सर्जन, डॉ0 वीरेन्द्र कुमार चौधरी, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ