बिहार में शराबबंदी का असफलता का कारण पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है : आदर्श


बेतिया (सोनू भारद्वाज)। सोमवार की देर संध्या रामविलास लोजपा के जिला विधिक अध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव एक प्रेस वार्ता का दौरान कहा कि जिस प्रकार जहरीली शराब के कारण छपरा समेत कई जगहों पर मौतें हुई है इसका कारण पूरी तरह पुलिस प्रशासन है क्योंकि पुलिस की मिलीभगत से विभिन्न राज्यों के बॉर्डर से शराब की खेप बिहार आ रही बॉर्डर पर तैनात पुलिस आखिर क्या कर रही है इतना ही नहीं देसी शराब खुलेआम विभिन्न क्षेत्रों के गांव कस्बे में चुलया जरा है इस बात की जानकारी आम जनता को है और पुलिस को नहीं ऐसा क्या कभी होता है शराबबंदी तभी सफल हो सकती है जब जिस थाना क्षेत्र शराब संबंधित कार्य होते हैं वहां के थानाध्यक्ष या जिले के पुलिस कप्तान तथा जिला पदाधिकारी के ऊपर सरकार कार्रवाई करें लेकिन बिहार में जितने भी शराब संबंधित मामले सामने आए हैं अभी तक सरकार यह बता दे कि वहां के डीएम एसपी के ऊपर कोई कार्रवाई हो पाई है उन्होंने कहां के उनकी पार्टी शराबबंदी का समर्थन करती है परंतु इस प्रकार की हो रहे मामले सरकार वरीय पदाधिकारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रहे कहीं ना कहीं इस प्रकार की घटना सरकार की शराबबंदी को पूरी तरह असफल कर रही और जिस प्रकार बिहार के माननीय मुख्यमंत्री शराबबंदी पर यह बयान दिया है जब शराब माना है तो पिएंगे तो मरेंगे ही ऐसा बयान देना सरकार के मुखिया को शोभा नहीं देता कहीं ना कहीं शराबबंदी का असफलता का कारण सरकार की पुलिस की और सरकार की नाकामी है मौके पर पार्टी के विनय कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ