वाल्मीकि टाईगर रिजर्व मे सफारी गाडी बंद पड़ जाने से सैलानियों की बढी परेशानी

बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में शुक्रवार को जंगल सफारी के लिए जाने वाले सैलानियों की सुरक्षा उस समय खतरे में पड़ गई जब बीच जंगल में सफारी गाडी-ख़राब हो गई। फिर किसी तरह वन विभाग के द्वारा पर्यटको दुसरी गाडी उपलब्ध कराई गई। इस बीच पर्यटको ने जम कर बबाल काटा। पर्यटको की माने तो निजी गाडियां खटारा होने के बाद भी वीटीआर में चल रही है। एक माह में तीसरी बार बीच रास्ते में ही सफारी गाडी बंद पड़ जाने से जंगल सफारी करना खतरनाक हो चला है। जंगल में सैलानियों को आधा घंटे तक खड़े रहना पड़ा। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि वाहन खराब होने की सूचना मिलते ही दूसरा वाहन प्रबंध कर पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है।

टिप्पणियाँ