जिलास्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न


बेतिया । डॉ0 संजय जायसवाल, सांसद-सह-अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर सतीश चन्द्र दूबे, सांसद, राज्य सभा, विधायक, रेणु देवी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, राम सिंह, नारायण प्रसाद, उमाकांत सिंह, विनय बिहारी, पंचायत प्रतिनिधिगण सहित जिलाधिकारी, कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनिल राय आदि अधिकारी उपस्थित रहे। 

दिनांक-13.05.2022 को आयोजित दिशा की बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन प्रतिवेदन से अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। 10 दिसंबर की बैठक में माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, सर्व शिक्षा अभियान आदि योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों को साझा किया गया। 

दिशा की बैठक में स्वच्छ, भारत मिशन (ग्रामीण), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत बाल विकास परियोजना, जन-जल का स्वास्थ्य मिशन, मनरेगा आदि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। 

जन-जन का स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वितीय वर्ष 2021-22 में 967527 आउटडोर मरीज, 122629 इनडोर मरीज, 3222 परिवार कल्याण ऑपरेशन, 46 परिवार कल्याण नसबंदी ऑपरेशन, 3434 आईयूडी, 23188 ओरल पिल्स, 299583 निरोध, 37190 संस्थागत प्रसव, 37187 टीकाकरण (टीटी), 34690 ओपीभी जीरो डोज, 54480 बीसीजी टीका, 66689 डीटीपी/पेन्टावैलेंट-1, 69782 मिजल्स एवं रूबेला का टीका, 6999199 पूर्ण टीकाकरण से आमजन को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आरडब्लूडी बेतिया डिविजन द्वारा मझौलिया में 08 बैरिया में 11, बेतिया में 03, नौतन में 10 तथा योगापट्टी में 11 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा 04 सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज द्वारा कुल-264 सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। बगहा-02 में 79 सड़क का निर्माण कार्य तथा बगहा-01 में 117 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विद्युतीकरण करने हेतु ग्रामों का जो लक्ष्य दिया गया था उसे शत-प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। 167781 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत वितीय वर्ष 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच कुल-433483 पुस्तकों का वितरण करा दिया गया है।

सांसद-सह-अध्यक्ष, संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्रियान्वित सड़कों का ससमय निर्माण गुणवता के साथ किया जाय। जिन सड़कों का डीपीआर तैयार हो गया है तथा वे क्षतिग्र्रस्त हैं, उनको मोटरेबल कराया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों का कम्प्लायंस करते हुए 10 दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय। फेज-3 के तहत योजनाओं की जानकारी भी सभी सांसद, विधायक को दी जाय। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भूमिहीनों के बीच भूमि बांटने का कार्य किया जा रहा है जिसकी कार्य प्रगति अच्छी है। जिला प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत एलपीसी नियम का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय। 

सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई हेतु कनेक्शन देने में लापरवाही नहीं बरती जाय। कनेक्शन के इच्छुक किसानों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से यह अनुरोध किया जायेगा कि जो भी किसान सिंचाई हेतु आवेदन दे रहे हैं, सभी को अविलंब कनेक्शन दिया जाय। साथ ही मनरेगा के तहत पूर्व के वर्षों के लंबित मेटेरियल एवं लेबर पेमेंट के लिए भी केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। दिशा की बैठक में कई जनप्रतिनिधियों द्वारा यह मुद्दा उठाया गया कि आवास बनाने के लिए निजी जमीन से मिट्टी कटाई करवाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाय। इस पर माननीय अध्यक्ष द्वारा जिला प्रशासन द्वारा इस पर विचार करने को कहा गया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा माननीय अध्यक्ष, दिशा को आश्वस्त किया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों का ससमय निष्पादन कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा। राज्यसभा सांसद, सतीश चंद्र दूबे के धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही दिशा की बैठक समाप्त की गयी।

टिप्पणियाँ