रजिस्ट्रेशन के नाम पर चल रहे खेल पर चिकित्सा पदाधिकारी डा कुमार सचिन किशोर ने लिया संज्ञान

वेतन पर रोक लगाते हुए कारण पृच्छा जारी की।

लौरिया | प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में बंध्याकरण शिविर में होने वाले ऑपरेशन में रजिस्ट्रेशन के नाम और अवैध वसूली की जा रही थी। जिसको लेकर दो स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार सचिन किशोर ने दो स्वास्थ्य कर्मियों को तलब करते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध कर दिया है। 

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण बेतिया के आदेश के आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार सचिन किशोर ने बीते सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में

आयोजित बंध्याकरण शिविर में रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली का काम जो पिछले कइ वर्षों से चल रहा था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए यक्ष्मा सहायक अवधेश सिंह यक्ष्मा सेवक रवीन्द्र राम पर अविलंब कारवाई करते हुए वेतन पर रोक लगाते हुए कारण पृच्छा जारी की है।

टिप्पणियाँ