लॉटरी के माध्यम से 314 एएनएम को आवंटित किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/स्वास्थ्य उपकेन्द्र, वितरित की गयी नियुक्ति पत्र

अस्पताल आवंटित होने और नियुक्ति पत्र पाने पर जाहिर की प्रसन्नता, बोली- स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सदा रहेंगी तत्पर। 

टीकाकरण, सर्वे, मरीजों की देखभाल, दवा वितरण करने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति फैलायेंगी जागरूकता।


बेतिया (सोनू भारद्वाज)। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला स्वास्थ्य समिति को 320 एएनएम उपलब्ध कराया गया था। 

30 नवंबर तक 314 एएनएम द्वारा अपनी उपस्थित दर्ज करायी गयी। उपस्थिति दर्ज कराने वाली 314 एएनएम को आज स्थानीय जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के प्रांगण में विशेष कैम्प का आयोजन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/स्वास्थ्य उपकेन्द्र आवंटित किया गया। साथ ही इनके बीच नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/स्वास्थ्य उपकेन्द्र आवंटित करने में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए लॉटरी पद्धति को अपनाया गया।

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा उक्त कार्यक्रम निरीक्षण किया गया तथा नवनियुक्त एएनएम से बातचीत की गयी। जिलाधिकारी ने एएनएम से पूछा कि स्वास्थ्य केन्द्र आवंटन की प्रक्रिया कैसी है, इस पर एएनएम द्वारा बताया गया कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष हो रही है। हमलोग काफी संतुष्ट हैं। 

लॉटरी के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र आवंटित किया जा रहा है और नियुक्ति पत्र दी जा रही है। एएनएम द्वारा बताया गया कि वे सभी काफी खुश हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वे सदा तत्पर रहेगी। टीकाकरण, घर-घर सर्वें, मरीजों की देखभाल, दवा वितरण सहित आमजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगी।

लॉटरी के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र आवंटन तथा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लगातार अनुश्रवण उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार द्वारा किया गया। इस कार्य में सिविल सर्जन, सभी डीपीएम, एसडीएम, बेतिया आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। पूर्ण पारदर्शी तरीके से कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त सहित पूरी टीम की सराहना की गयी।

टिप्पणियाँ