लौरिया में एक दर्जन से अधिक नाबालिग लड़कियां, बरामद

दिल्ली, रक्सौल, बेतिया और लौरिया की टीम ने ऑपरेशन को दिया अंजाम।



लौरिया | मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के निदेशक बीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार के अहले सुबह लौरिया के ब्यासपुर चौक पर दो घरों में छापेमारी की गई, जहां दोनों घरों से 13 नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से बरामद हुई। ये नाबालिग लड़कियां यूपी, पंजाब, पश्चिम बंगाल और बिहार के गोपालगंज की रहने वाली बताई जाती हैं। 

इधर एक साथ दिल्ली, रक्सौल की एसएसबी बटालियन, बेतिया महिला थाना, चाइल्ड लाइन, लौरिया थाना की पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी की। इधर जिस घरों में छापेमारी की गई, उस घर में ऑर्केस्ट्रा चलाने वाले संचालक पिछले रास्ते से भागने में सफल रहा। 

 इधर सभी नाबालिग लड़कियों को लौरिया थाना लाया गया और उनसे पूछताछ की गई तो लड़कियों ने कई खुलासे किए, जिससे रेस्क्यू टीम के होश उड़ गए। लौरिया थाना में चाइल्ड लाइन बेतिया की रौशन आरा ने मानव तस्करी के आरोप में डायमंड म्यूजिकल ग्रुप ऑर्केस्ट्रा के संचालक रंजीत ठाकुर और शक्ति ग्रुप ऑर्केस्ट्रा के संचालक मुस्कान पर एफआईआर दर्ज कराया है। 

इन लड़कियों को बेतिया महिला थाना में 161 का ब्यान दर्ज कराने के लिए ले जाने का कवायद शुरू कर दिया गया है। इसके बाद उनका मेडिकल कराया जाएगा। 

वही ऑर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप का माहौल ब्याप्त है। जबकि कई ओर्केस्ट्रा संचालकों को चिन्हित कर छापेमारी भी जारी है।

टिप्पणियाँ