हिकमत फाउन्डेशन एवं तंजीम ए इंसाफ के द्वारा विधवाओं एवं विकलांगों को कंबल का वितरण


हिकमत फाउन्डेशन एवं तंजीम ए इंसाफ के संयुक्त बैनर तले साठी के कटहरी एवं चनपटिया के तुलाराम घाट गांव में  के बीच ठंड के मौसम में कंबल का वितरण किया गया, मौके पर हिकमत फाउन्डेशन के चेयरमैन पूर्व आई ए एस गुलरेज होदा, भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, तंजीम ए इंसाफ के जिला सचिव अब्दुल सतार, भाकपा के राज्य नेता अहमद अली, योगेन्द्र शर्मा, पप्पू कुमार, संतोष साह, सुबोध, राजेन्द्र साह, विपीन तिवारी, सहीत कई वर्तमान एवं पूर्व मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य उपस्थित रहे

सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पुनीता कार्य की सराहना करते हुए गुलरेज होदा साहब को धन्यवाद दिया

श्री होदा ने बताया कि चम्पारण हमारी जन्म धरती है और यहाँ के लोगों से मुझे बेहद प्यार है और मैं अपना शेष जीवन लोगों की सेवा में व्यतीत करना चाहता

भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि अभी भी इस देश में 29 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन वसर करते जिन्हें साधनों के अभाव में जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ता इस ठंड में आलाव के सहारे लोग रात काटते हैं इस स्थिति में हिकमत फाउन्डेशन एवं तंजीम ए इंसाफ ने विधवाओं विकलांगों को कंबल का सहारा देकर उन लोगों की ओक्षी मानसिकता पर पानी फेर दिया है जो रोज हिन्दू मुसलमान का कार्ड खेलते रहते, कंबल लेने वालों की सूची में सबसे अधिक हिन्दू समुदाय की ही विधवा एवं विकलांग है, जिसके दिल में इंसानियत होती वह जाति धर्म के नाम पर इंसान को नहीं बांटता

गुलरेज होदा और इनका हिकमत फाउन्डेशन इंसानियत की रक्षा के लिए आगे बढ़ रहा है. 

टिप्पणियाँ