चौतरवा - धनहा मुख्य पथ के रतवल मलंग बाबा के समीप पलटी कार

कार में रखें शराब लोगो ने की लूट, पुलिस ने बरामद की 18 पीस एटपीएम 

घटना की जांच में जूटी चौतरवा थाना पुलिस

बगहा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा - धनहा मुख्य पथ के रतवल - लक्ष्मीपुर गांव के समीप पलंग बाबा स्थान परिसर स्थित मोड पर शनिवार की अहले सुबह उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पलट गई। कार चालक व सवार दुर्घटना होने पर फरार हो गये। 

कार दुर्घटना होने की सुचना पर अगल - बगल के लोग आ गए तथा कार की तलाशी शुरु कर दी। कार में छुपा कर रखें गए अंग्रेजी शराब को लूटपाट कर ली, और लेकर चलते बने। घटना की सुचना पर चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। तथा घटना की जांच शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त कार से 18 पीस अंग्रेजी एटपीएम शराब बरामद किया गया है। तथा गाडी मालिक व चालक की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। अब सवाल उठता है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है, प्रसाशन भी अलर्ट मोड़ पर है। 

बावजूद भी उत्तर प्रदेश के सीमा बाँसी चेक पोस्ट, धनहा, नदी थाना, तथा चौतरवा रोहुआ नाला चेक पोस्ट होते हुए शराब लेकर कार चालक कैसे पार हुआ ? यदि कार दुर्घटना ग्रस्त नही होती तो, कैसे पता चलता कि शराब उक्त वाहन से जा रहा था। हालांकि चौतरवा थाना पुलिस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच में जूट गई है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच सुक्ष्मता पूर्वक एवं विन्दुवार की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त लोगों की खैर नहीं होगी, उनके विरुद्ध कार्रवाई तय है।

टिप्पणियाँ