दिनदहाड़े राज इंटर कॉलेज के एक कमरे में लगी आग

कंप्यूटर रूम से निकल रहा था धुआं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आकर बुझाई आग


आज दिन में करीब 2:00 बजे शहर के बीचोबीच स्थित राज इंटर कॉलेज के एक कमरे से धुआं निकलते देख पूरे स्कूल में खबर फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, गौर से देखने पर मालूम हुआ कि एक कमरे में अंदर आग लग गई है जिसका धुआं बाहर निकलने लगा है, फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची, काफी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया, राज इंटर कॉलेज के इस कमरे को स्ट्रांग रूम बताया गया जहां मैट्रिक बोर्ड की कॉपियां रखी गई थी,  इसे कंप्यूटर रुम भी कहा जाता है, जिसमें कंप्यूटर रखे गए थे.

<< Follow Bettiah Times on Google News >> Click Here

प्रभारी प्रिंसिपल हरी शंकर सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है इस कमरे में कंप्यूटर के अलावा पुराने खराब पंखे कुछ कुर्सियां और मैट्रिक परीक्षा की पुरानी कॉपियां रखी गई थी ढेर सारे कंप्यूटर, मैट्रिक बोर्ड की कॉपियां रखी गई थी जो सभी जलने की बात बताई जा रही है जिससे लाखों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है, सबसे बड़ी बात यह है कि यह आग दूसरी जगह नहीं फैली और ना ही किसी भी व्यक्ति को इस आग से किसी प्रकार का कोई नुकसान हुआ है, दिन के वक्त में लगी थी आग जब स्कूल चल रहा था, बड़ी सूझबूझ से काम लेते हुए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.

टिप्पणियाँ