स्नातक नामांकन में हो रहे धांधली पर आइसा ने जताया रोष

बेतिया (सोनू भारद्वाज) | ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एशोसिएशन ( आइसा ) पश्चिम चम्पारण बेतिया जिला इकाई ने स्नातक नामांकन में हो रहे धांधली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आइसा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि स्नातक नामांकन के चौथी मेरिट लिस्ट आने से पहले विश्वविद्यालय द्वारा एडिट का ऑप्शन दिया गया था जिसका फायदा उठाते हुए कॉलेज कर्मियों एवं शिक्षा माफियाओं के मिलीभगत से विभिन्न प्रकार के कोटे में डाल दिया गया जैसे वीसी कोटा, प्रचार्य कोटा, एक्स सर्विसमैन कोटा डलवाकर छात्रों को मेरिट में ला के उनका नामांकन किया जा रहा है। वही जिला उपाध्यक्ष सोनू चौबे ने कहा कि कॉलेज पप्रशासन एवं शिक्षा माफियाओं के मिलीभगत से ऐसा कार्य हो रहा है। क्योंकि जिले के दोनों प्रचार्य बोलते हैं कि ऐसे कोटे से मेरिट में आये हुए छात्रों का नामांकन नही होगा जबकि सच्चाई यह है कि वैसे छात्रों का नामांकन किया गया है और किया जा रहा है। तो कही न कही प्रचार्य और कॉलेज कर्मियों के मिलीभगत का नतीजा ही है जो ऐसे ऐसे छात्रों का नामांकन हो रहा है जो मेरिट के लायक नही है और जो मेरिट के लायक है उनको मेरिट से बाहर रखा जा रहा है जिससे ऐसे छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। अतः सभी कॉलेजों में ऐसे कोटे से चयनित अभ्यर्थियों की नामांकन रद्द करते हुए दोषी कर्मियों पर करवाई जल्द से जल्द किया जाए वरना छात्र संगठन आइसा चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी सभी प्रचार्यो की होगी।

टिप्पणियाँ