एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया को देखने पहुंचे पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुनील कुमार पंवार

लौरिया | शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुनील कुमार पवार लौरिया एचपीसीएल चीनी मिल का निरीक्षण के लिए पहुंचे। मिल परिसर में पहुंचने पर एचपीसीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रणय कुमार महाप्रबंधक, अंजय पवार सहित अन्य अधिकारी द्वारा न्यायाधीश का एचपीसीएल परिसर में भब्य स्वागत किया गया। वहीं एचपीसीएल के सीइओ प्रणय कुमार व महाप्रबंधक अजय पवार ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुनील पवार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

वहीं सपरिवार पहुंचे न्यायधीश ने एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया का भ्रमण किया तथा चीनी, इथनॉल एवं बिजली उत्पादन संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली।

लगभग आधे घंटे रुकने के बाद न्यायाधीश सुनील कुमार पंवार नंदन गढ़ एवं अशोक स्तंभ देखने पहुंचे। वहीं नंदनगढ़ व अशोक स्तंभ के  बारे में भी विस्तृत जानकारी ली।

वहीं लौरिया पहुंचने के क्रम में न्यायधीश सुनील कुमार पंवार ने बताया की लौंरिया ऐतेहासिक जगह है यहां के बौद्ध स्तूप व अशोक स्तंभ काफी प्रसिद्ध है।

यहां अद्भुत शांति मिलती है।

वहीं लौरिया के बाद न्यायाधीश बाल्मीकि नगर के लिए रवाना हो गए। वहीं एचपीसीएल परिसर में स्वागत करने वालों में गन्ना प्रबंधक जीडी सिंह, अजय तिवारी, जीतेन्द्र पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ