जिले के वित्त रहित कॉलेज प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न


बेतिया - नगर के जी.एम.कॉलेज में बुधवार को जिले के वित्त रहित कॉलेज प्रतिनिधियों की बैठक हुई। 

बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता प्रोफेसर परवेज आलम ने की।बैठक को शिक्षक नेता प्रोफेसर परवेज आलम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार सभी वित्त रहित संस्थानों के जबरन बंद करने की साजिश रच रही है। इसका मुख्य कारण वर्ष-2014 से लंबित अनुदान हङपना है। जबकि सारे महाविद्यालय वर्ष-1992 नियमावली प्रस्वीकृत है। अब इन पर वर्ष-2011 के नियमावली थोपना नियमसंगत नहीं है। जिसके खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में सीजेसी डब्लू-3365/2012 में अपने आदेश से निरस्त भी कर दिया है परन्तु सरकार उसका पालन नहीं कर रही है। जिसके विरूद्ध में अवमानना भी लङ रहे है।सरकार बिहार में ऐसे लगभग तीन हजार मध्य विधालयों को अपग्रेड कर उच्चतर माध्यमिक कर दिया है।जिसने पास न जमीन है।न भवन है।न शिक्षक है।मैट्रिक पास उच्चतर माध्यमिक का प्राचार्य बना हुआ है।उक्त हालात बिहार का है।

बैठक में उपस्थित कॉलेज प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा जबरन महाविद्यालयों की जांच नियमावली-2011 के द्वारा कराने का प्रयास कर रही है। जिसका एकजुट विरोध किया तथा जांच नहीं कराये जाने की सहमति की तथा न्यायालय के आदेश का पालन करने का निर्णय लिया गया।

वहीं अंत अगामी सारण शिक्षक स्नातक चुनाव के लिए पश्चिम चंपारण से पूर्व एमएलसी प्रत्याशी अफाक अहमद को प्रत्याशी बनाने जाने पर विचार-विमर्श की गई। जिसका संचालन प्रोफेसर मार्कंडेय सिंह ने की।

सम्बोधित करने वालो में प्राचार्य रूहूल अमीन खान,सुनील कुमार राव,प्रो.महम्मद मोईज, प्रो.सूर्यकांत मिश्र, प्रो.शम्भु यादव,प्रो.सी.के.गुप्ता व बङाबाबु नजारूल हक समेत कई शामिल थे।

टिप्पणियाँ