रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी अध्यक्ष सैयद अब्दुल मजीद को पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान

पश्चिम चम्पारण जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी अध्यक्ष सैयद अब्दुल मजीद को समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिये 'पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान, 2022 तथा साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सर्वश्री व्रतराज दूबे 'विकल', साकेत विहारी शर्मा 'मंत्र मुदित', वशिष्ठ द्विवेदी, अंजनी कुमार सिन्हा एवं जफ़र इमाम को 'लोकचिन्तन विशिष्ट सेवा सम्मान' से संत कबीर रोड स्थित शर्मा हाउस में पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति के अध्यक्ष एवं लोकचिन्तन मासिक पत्रिका के सम्पादक रवीन्द्र कुमार शर्मा के अध्यक्षता में सम्मानित किया गया जिसमें रविकान्त झा व नागेन्द्र नाथ तिवारी भी मौजूद रहे। 



ज्ञातब्य हो कि पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान,2022 सह लोकचिन्तन स्थापना दिवस समारोह पटना स्थित गांधी संग्रहालय में 20 नवम्बर को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता पंडित राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति के अध्यक्ष तथा लोकचिन्तन के सम्पादक रवीन्द्र कुमार शर्मा ने की।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद के उप सभापति डॉ. रामचन्द्र पूर्वे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में विहार हिंदी प्रगति समिति के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण, अखिल भारतीय श्रीब्रह्मभट्ट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक विभूति कवि एवं समाजसेवी विनीता बिटटू सिंह, अजय कुमार चौधरी रहे। 

मंच संचालन अजीत कुमार सिंह व मेरी आडलीन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अजीत कुमार शुक्ला ने किया। समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों और देश के विभिन्न प्रदेशों से आये विशिष्ट व्यक्तियों को 'पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान, 2022 से 19 तथा 'लोकचिन्तन विशिष्ट सेवा सम्मान' से 151 व्यक्ति सम्मानित किये गये।

आज जिन महानुभावों को सम्मानित किया गया है, वे किसी कारण-वश पटना समारोह में नही पहुँच पाए थे।

टिप्पणियाँ