प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या कर शव को बोरे में रखकर सड़क किनारे फेंका

घटना में प्रेमिका सहित परिजन शामिल।

पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ा भेजा जेल

मृतक का शव गांव नहीं पहुंचा

कुश बनाकर किए अनतयोषठी

मृतक के गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा।

लौरिया | नगर पंचायत लौरिया के मरहिया मोहल्ले के वार्ड बारह निवासी उमेश सिंह के तीसरे व सबसे छोटे पुत्र बब्लू सिंह की यूपी के फिरोजाबाद में हुई नृशंस तरीके से हत्या।

बब्लू का शव एक बोरे में युपी के शिकोहाबाद थाने के शिखतौली गांव के सडक के किनारे एक बोरे में मिली। शिकोहाबाद पुलिस ने शव को बरामद कर शव शिनाख्त हेतु सुरक्षित रखा। घटना चौदह नवम्बर की बताया गया।तीन दिन बीत जाने के बाद शिकोहाबाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के देखरेख में करा दिया।

इधर परिजन रिश्तेदार खोज बीन करते हुए वहां पहुंचे जहां बब्लू के हत्या की बाद मालुम हुई।

बब्लू राजस्थान के भिवाड़ी में किसी केमिकल कंपनी में काम करता था तथा शिकोहाबाद थाने के लड़की ज्योति नाम के लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बब्लू लड़की के भाई के साथ राजस्थान से किसी शादी समारोह में शिकोहाबाद गया था जहां उसकी मुलाकात ज्योती से वर्ष 2016 के मार्च में हुई थी मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया और दोनों के बीच रिश्ता बन गया। ज्योती की शादी पांच माह पूर्व हो चुकी थी। और बब्लू को इस बात की जानकारी नहीं थी। बब्लू ज्योती से बातचीत करता रहा।बारह नवम्बर को बब्लू के मोबाइल पर ज्योती ने कॉल कर उसे शिकोहाबाद मिलने हेतु बुलाया और तेरह नवम्बर के अहले सुबह बब्लू राजस्थान से शिकोहाबाद पहुंच गया। जहां वह उस लड़की के घर पहुंचा।तेरह नवम्बर की देर रात ही उसकी हत्या प्रेमिका व उसके परिजनों ने मिलकर कर दी और शव को बोरे में रखकर फेंक दिया।

मोबाइल बंद होने पर इधर परिजनों ने राजस्थान पुलिस के सहायता से मोबाइल लोकेशन के सहारे टे्स कर स्थानीय पुलिस को सूचना देते पहुंचे तो उन्हें बब्लू की हत्या की जानकारी मिली। बाद में हत्या का खुलासा यूपी पुलिस ने किया इस संबंध की जानकारी देते हुए शिकोहाबाद फिरोजाबाद के ग्रामीण एसपी ने उन्नीस नवम्बर को इस मामले में लड़की के भाई पति सहित चार को हिरासत में लेकर कड़ी पुछताछ के बाद उनलोगो द्वारा बब्लू के हत्या की बाद स्वीकार किया। पुलिस ने हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। इधर बब्लू के हत्या की खबर सुनकर मरहिया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

पिता उमेश सिंह माता भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

छः नवम्बर को छठ पूजा के बाद बब्लू अपने गांव से राजस्थान गया था। जहां उसके मौत के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु शव भी नहीं मिल सका। बब्लू के परिजन कुश का शव बनाकर अंतिम संस्कार किये।इधर बब्लू अविवाहित था तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था परिजनों को ढांढस बंधाने लोग पहुंच रहे हैं।

टिप्पणियाँ