इनरवा ईदगाह को बचाने को लेकर 9 नवम्बर से डीएम के समक्ष देगें अनिश्चित कालीन धरना विधायक

इनरवा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग सांप्रदायिक मानसिकता से काम कर रहा है - वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता!

इनरवा ईदगाह के सामने खाली जमीन पर नया एलाइमेन्ट (आरेखन) बना कर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराये प्रशासन- इंसाफ़ मंच!  

इनरवा बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग सांप्रदायिक मानसिकता से काम कर रहा है, ईदगाह के सामने वाली खाली जमीन पर एलाइमेन्ट (आरेखन) बना कर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराने के बदले ईदगाह को निशाना बनाया जा रहा है, उक्त बात भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा, आगे कहा कि बिहार में सेक्युलर सरकार है तबभी जिला प्रशासन सांप्रदायिक मानसिकता से ग्रसित हो कर काम कर रहा है, जिसके खिलाफ भाकपा-माले और इंसाफ़ मंच के बैनर तले 9 नवम्बर 2022 से जिला समाहर्ता के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन होगा, जिसमें सभी समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि न्याय के पक्ष में खड़ा होने का समय है, प्रशासन और सरकार लगतार गरीबों कमज़ोर समुदाय के खिलाफ काम कर रहा है जिसके खिलाफ सभी लोगों को मिल कर आंदोलन तेज़ करने की जरूरत है, आगे कहा कि ईदगाह बचाने तक संघर्ष जारी रहेगा.


टिप्पणियाँ