हिकमत फाउन्डेशन एवं तंजीम ए इंसाफ के 200 जरूतमंद विधवाओं एवं बिकलांगो के बीच कंबल का वितरण



हिकमत फाउन्डेशन एवं तंजीम ए इंसाफ के बैनर तले बैरिया प्रखण्ड के तिलंगही, लौकरिया, तधवा एवं नौतन प्रखण्ड के मंगलपुर में लगभग 200 जरूतमंद विधवाओं एवं बिकलांगो के बीच बढते हुए ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया।

हिकमत फाउन्डेशन के चेयरमैन पूर्व आई ए एस गुलरेज होदा के इस नेक कार्य की सराहना समाज के लोगों ने की, श्री गुलरेज होदा ने बताया कि मैं चम्पारण के मिट्टी का उपज हूँ और मुझे इस मिट्टी से बेपनाह प्यार है इसलिए मैं नौकरी के बाद अपने जन्मभूमि के लोगों की सेवा करने का ब्रत लिया हूँ।

मौके पर भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, पूर्व मुखिया केदार चौधरी, पूर्व मुखिया हरिशंकर साह, किसान नेता चन्द्रिका प्रसाद, बीरेंद्र राव, बब्लू दूबे, शिवजी राय, दुर्गा सिंह, अली अहमद पूर्व जिला पार्षद नारद पाण्डेय, तंजीम ए इंसाफ के सतार साह, योगेन्द्र शर्मा, गुलाब मेमोरियल कालेज के प्राचार्य सामूहिक खा, सगीर साहब सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

भाकपा जिला सचिव ने बताया कि जब देश एवं समाज में नफरत का आग भडकाया जा रहा है तो इस हालात में हिकमत फाउन्डेशन के चेयरमैन इंसानियत का पैगाम फैला कर एक मिशाल पेश कर रहे हैं ठंडा हिन्दू मुसलमान दोनों को लगता और दोनों समुदाय में विधवा बिकलांग है इनके बीच कंबल का वितरण ही नहीं बल्कि प्रेम सदभाव एवं एकता का भी संदेश मिल रहा है जो जाति धर्म से ऊपर उठ कर सोचता उसी के दिल में इस तरह के कार्य की प्रेरणा मिलती।

टिप्पणियाँ