यतीमखाना में 120 जरुरतमंद व गरीबों के बीच कंबल वितरण



बेतिया (सोनू भारद्वाज) | हिक़मत फाउंडेशन और ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के संयुक्त तत्वावधान में इतीमखाना में 120 जरुरतमंद व गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष सेवा निवृत आईएएस गुलरेज होदा ने बताया कि मानवता और जरुरतमंदों की सेवा हमारी संस्था का उद्देश्य है। यह हमारी संस्था का शेड्यूल्ड प्रोग्राम भी है। अतिथि जिला रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद, सचिव डाॅ. जगमोहन कुमार, आजीवन सदस्य पिंकी देवी, कोतैबा कैसर, अनिल कुमार ने संस्थाद्वय के इस प्रयास की सराहना की। मौके पर उपस्थित तंजीम-ए-इंसाफ के जिला सचिव अब्दुल सत्तार शाह, वरीय सदस्य व बीएसएनएल के से.नि. अधिकारी ई. अनवारुल हक, यतीमखाना कमिटी के उपाध्यक्ष मो. नजीब, प्रधान शिक्षक नूर आलम, स्थानीय पार्षद पुत्र इम्तेयाज अहमद आदि ने समाज के सक्षम लोगों एवं सामाजिक संस्थाओं को मानवता के सेवार्थ आगे आने की अपील की। कंबल प्राप्त करने वाली अनवरी बेगम, शबनम खातून, संजीदा खातून, मु. रामकली देवी, सोना देवी, तारा खातून, सलमा खातून सहित आदि लोगों ने संस्थाद्वय के प्रति आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ