वीटीआर में बाघों के भोजन की व्यवस्था की जांच हो : विधायक
बेतिया
भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने वीटीआर के रघिया - गोबर्धना रेंज में आदमखोर बाघ के मारे जाने वाली घटना पर Stripes & Green Earth [SAGE] के निर्देशक का ब्यान को आपत्ति जनक बताया,उक्त प्रकरण में सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आगे कहा कि सेज़ निर्देशक Green Earth Foundation are Seema Sengupta and Sagnik Sengupta.का ब्यान एक तरह से मानव जीवन के विरुद्ध खड़ा है, वन एवं वन्यजीव संरक्षण का मतलब आदमखोर बाघ तक को संरक्षण देना नहीं होता है, आदमखोर बाघ को जान दांव पर लगाकर मारने वाली टीम को पुरस्कृत करने के बदले आलोचना का पात्र बनना गलत है, सेज़ के निर्देशक का ब्यान जल - जंगल - जमीन- पहाड़ को कारपोरेट जगत को देने की वकालत करना है सेज़ के निर्देशक का ब्यान जंगल के किनारे में बसें गाँवों को उजाड़ने की दिशा देने वाला ब्यान है, जबकि यह सर्वविदित है कि वन्य जीव और आदिवासी अपने तरिके से जंगल में सदियों से रहते आ रहें हैं! माले नेता ने वन विभाग के पदाधिकारियों से बाघों के भोजन तैयार करने के लिए ग्रास लैंड और उसमें पल रहे/ विकसित हो रहें शाकाहारी जनावरों की स्थिति की जांच करने और उसमें सुधार करने की मांग की है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें