सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन से जीवन होगा सुरक्षित : नीता श्री


बेतिया (सोनू भारद्वाज) | इनरव्हील क्लब बेतिया के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कविवर नेपाली पथ बेतिया और नजरबाग चौराहे पर किया गया। इनरव्हील क्लब बेतिया की प्रेसिडेंट श्रीमती नीता श्री ने बताया कि इनरव्हील क्लब बेतिया द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज संपोषित बेतिया विद्यालय की एन सी सी की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कविवर नेपाली पथ एवं नजरबाग चौराहे पर आने जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों के ड्राइवर जो सीट बेल्ट नहीं लगाए थे, बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल को चला रहे ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाने एवं हेलमेट पहनकर ड्राइविंग करने की सलाह दिया गया। इनरव्हील क्लब की सदस्या एवं छात्राओं ने ओवरलोड वाहन एवं तीन- चार सवारी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गाड़ी चलाने वालो को भी रोककर सड़क सुरक्षा और दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। इनरव्हील क्लब की सदस्याओं और छात्राओं को सड़क सुरक्षा के लिए लोगों, वाहन चालकों को जागरूक करते देखकर लोग काफी प्रभावित हुए, साथ ही जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, तुरंत ही सीट बेल्ट बंधा। मोटरसाइकिल चालकों ने कहा कि आगे से बिना हेलमेट पहने गाड़ी नहीं चलाएंगे। लोगों ने कहा कि यह काफी सराहनीय कार्य है, जीवन को सुरक्षित रखने और खुद के बचाव के लिए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन नहीं करने से ही अधिकांश सड़क दुर्घटना होती है, लोगों की मृत्यु होती है। छात्राओं और क्लब की सदस्याओं ने स्वयं सड़क पर उतरकर लोगों को जागरूक करती हुई सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं यातायात के नियमों के पालन हेतु महती संदेश दिया है। यह काफी सराहनीय और प्रशंसनीय कदम है। जागरूकता कार्यक्रम में क्लब की सी०आर०सी० रेणु शर्मा, सी० सी०सी० पूनम झुनझुनवाला, वाइस प्रेसिडेंट तारा सोमानी, एक्सक्यूटिव मेम्बर सरिता कनोडिया, मेरी आडलीन, शमीम आरा और एन सी सी की छात्रा दिव्यांसी शर्मा, आजरा तबस्सुम, रहनुमा, अनुप्रभा पांडेय, शालू कुमारी, नुसरत जहां, खुशबू कुमारी शामिल हुई।

टिप्पणियाँ