महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दें केयर संस्था : जिलाधिकारी

बेतिया । जिले के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में गुणानात्मक सुधार बनाये रखने तथा उत्तरोत्तर सुधार के लिए मिशन 60 कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का सुदृढ़ीकरण एवं 24×7 फंक्शनलिटी 60 दिनों में मिशन मोड में किया जाना है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा उक्त कार्य के पर्यवेक्षण हेतु तीन सदस्यों की टीम का गठन किया गया है जिसमें राज्य स्वास्थ्य समिति के एक सदस्य तथा डेवलपमेंट पार्टनर के रूप में केयर संस्था के दो सदस्यों को नामित किया गया है। उक्त टीम द्वारा क्लिनिकल तथा सपोर्ट सेवाओं की कमियों को चिन्हित कर विजेवल बदलाव लाने के उदेश्य से अनुमंडलीय अस्पताल बगहा का भ्रमण किया गया। उक्त टीम द्वारा अस्पताल में वार्ड एवं बाहर की साफ-सफाई, नाले की उड़ाही एवं सभी शौचालयों की सफाई एवं पेयजल की उपलब्धता, भवन की रंगाई-पुलाई, बिजली 24×7 की उपलब्धता, ट्रांसफॉर्मर एवं बिजली फीडर की उपलब्धता, संकेतक, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, लॉन्ड्री, फोन कनेक्टिविटी (प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, ओपीडी, इमरजेंसी रूम एवं एंबुलेंस), सामान्य शल्य चिकित्सा तथा हड्डी रोग विभाग में प्रमुख सर्जरी, बाह्य रोगी विभाग, रेफरल एवं एम्बुलेंस सेवाओं की उपलब्धता, ओपीडी एवं इंडोर में रियल टाइम में दवाईयों की उपलब्धता, रोगियों के लिए वेटिंग रूम, पीने का पानी, वाशरूम की व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। उक्त परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में केयर संस्था के स्टेल लेवल के अधिकारी श्री हरिशंकर एवं श्रीमती स्टेफनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में केयर संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को तत्परतापूर्वक करना होगा। ग्राउंड लेवल पर बदलाव दिखें, इस हेतु संजीदगी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, हाईरिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी), अन्डरवेटेड बच्चों, जन्म से शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों की टै्रकिंग एवं देखभाल सहित रूटिन इम्युनाइजेशन में विशेष ध्यान देना होगा। रूटिन इम्युनाइजेशन से कोई बच्चा छूटे नहीं इसके लिए केयर के सदस्यों को तत्परतापूर्वक कार्य होगा। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट एवं सर्वे रजिस्टर अपडेशन कार्य में भी केयर के सदस्यों की सहभागिता आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि सभी पीएचसी में महिलाओं, बच्चों के लिए सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। अगर कोई दवा उपलब्ध नहीं हो तो अविलंब उसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निदेश दिया कि सभी पीएचसी अगले तीन महीने की आवश्यकता के अनुसार दवाओं का इंडेंट करना सुनिश्चित करेंगे।

टिप्पणियाँ