आदमखोर बाघ की कहर जारी बाघ ने फिर ली एक और युवक की जान

आक्रोशित ग्रामीणों ने अजीज होकर वन विभाग पर बोला धावा कि तोड़ फोड़ 

बगहा | बगहा के गोवर्धना थाना अंतर्गत डुमरी गांव से है जहां दो दिन के अंदर बाघ ने दो जाने ले ली है आज सुबह शौच करने गए एक 35 वर्षीय युवक को बाघ ने हमला बोला जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बताते चले लगातार बाघ के हमले से ग्रामीण आक्रोशित हो गए है ग्रामीणों के धैर्य की बांध अब टूट चुकी है जिससे अजीज होकर ग्रामीण वन विभाग पर धावा बोलकर तोड़ फोड़ पर उतारू हो गए है। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि बाघ एक - एक कर अब तक 6 लोगो को अपना निवाला बना लिया वही एक व्यक्ति को आपाहिज कर दिया। आखिर वन विभाग आदमखोर हो चुके बाघ पर कोई ठोस और कारगर उपाय क्यों नहीं कर रही है यही स्थिति रही तो बाघ एक एक कर ऐसे ही सबको मौत की नींद सुलाते रहेगा। 

आपको बताते चले आज लगातार 26 दिनों से वन विभाग की टीम बाघ को लेकर रेस्क्यू कर रही है लेकिन सफलता हासिल करने में नाकामयाब साबित हो रही है जब वन विभाग के तरफ से 400 वन कर्मियों की टीम इस रेस्क्यू में लगी हुई है लेकिन बावजूद इसके अब तक कोई कामयाबी हाथ नही लगी जिसके फलस्वरूप आदमखोर हो चुका बाघ एक - एक कर जंगल के सटे रियायती इलाकों के ग्रामीणों को बाघ अपना निशाना बनाते जा रहा है। आपको बताते चले कि अब वन विभाग को दो तरफी लड़ाई लड़नी पड़ रही है एक तरफ बाघ को पकड़ने की चुनौती तो दूसरी तरफ ग्रामीणों का आक्रोश। आपको बता दे कि बुधवार देर रात्रि करीब 12 बजे घर में सो रही 12 वर्षीय बच्ची को बाघ उसे गन्ने के खेत में ले जाकर मौत की नींद सुलादी अभी इस खौफ से लोग निकले ही नहीं थे कि दूसरे दिन आज बाघ ने एक युवक को अपना शिकार बना लिए। डर के साए में जी रहे रियायती इलाकों के ग्रामीणों के अंदर खौफ ज्यादा बढ़ गया है और बढ़ना लाजमी भी है। आखिर वन विभाग इस बिंदु पर कोई ठोस और कारगर उपाय क्यों नहीं सोच रही, इतने एक्सपर्ट के कैंप करने के बावजूद भी बाघ को पकड़ने में इतनी देर क्यों हो रही है। यही कारण है कि ग्रामीण अब अक्रोशित हो कर रघिया वन कार्यालय का घेराव कर तोड़ फोड़ करने पर उतारू हो गए है। जहां बताया जा रहा है कि वन कर्मी कार्यालय छोड़ अपने बचाव को लेकर कही छिप कर अपना बच बचाव कर रहे है आपको बताते चले कि आज बाघ के हमले में मौत हुई मृतक की पहचान डुमरी गांव निवासी 35 वर्षीय संजय महतो के रूप में हुई कुल 9 माह के अंदर 7 में से 6 व्यक्ति की ऑन स्पॉट मौत,वही एक व्यक्ति को किया विकलांग.

टिप्पणियाँ