कार्यकारणी की बैठक नही करने तथा रजिस्टर में वार्ड सदस्य ने फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यकारणी की बैठक करने का लगाया आरोप

लौरिया | ग्राम पंचायत राज दानियाल परसौना पंचायत के मुखिया पर कार्यकारिणी बैठक में दिन तारीख व समय नहीं अंकित होने पर फर्जी कार्यकारणी बैठक आहूत करने का वार्ड सदस्या ने लगाया आरोप।

इस संबंध में पंचायत की वार्ड सदस्य कबिता देवी ने बीडीओ जिला पदाधिकारी, मंत्री पंचायती राज तथा सचिव को लिखीत आवेदन देकर इस संबंध में जांच की गुहार लगाई है।

वार्ड सदस्य ने अपने दिए आवेदन में यह बताया है की कार्यकारिणी की बैठक का हस्ताक्षर कराया गया है जिसपर न समय अंकित है और ना ही जगह। वहीं इस बैठक पर पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक के भी हस्ताक्षर हैं जिसपर जगह एवं दिनांक नहीं अंकित है। इस संबंध में वार्ड सदस्या कबिता देवी ने आवेदन देकर वरीय पदाधिकारी के ध्यान आकृष्ट कराते हुए सूक्ष्मता से जांच कराने की मांग की है। साथ ही बताया है की उक्त बैठक में जब मैं उपस्थित नहीं थी तो फर्जी हस्ताक्षर कैसे कराये गये जो जांच का विषय है। वहीं इस संबंध में उक्त सदस्या ने आवेदन देकर फर्जी हस्ताक्षर कैसे कराये गये इस संबंध में जांचकर कारवाई करने की मांग की है।

वहीं इस संबंध में मुखिया मैमुल्लाह मियां से पुछे जाने पर बताया की आरोप बेबुनियाद है। सारे कार्य नियम से हुए हैं।

टिप्पणियाँ