डब्लू एन सी बी परियोजना के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन


बेतिया (सोनू भारद्वाज) | फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी बानुछापर बेतिया द्वारा संचालित डब्लू एन सी बी परियोजना के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया | रैली में लड़कियों हु अपने हाथों में विविन्न नारा वाले तख्तियां लेखर पंचायत का भ्रम किया | बाल विवाह बंद करो- बंद करो – बंद करों , हम भी पड़ेंगें – आगे बढेंगे || बालिका सुरक्षा- जीवन सुरक्षा|| शिक्षा, सुरक्षा पूरा प्यार – हम लड़कीयोँ का भी अधिकार || आदि नारीं से पूरा का पूरा पंचायत गूंज उठा | रैली के बाद बालिका सभा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम दौरान लड़कियों ने बाल विवाह पर नुक्कड़ प्रस्तुत कर सन्देश दिया कि बाल विवाह समाज के लिए कितना खतरनाक है , हम सही उम्त्र में शादी करेंगे. बालिका का समाज में महत्त्व लड़कियों एवं अतिथियों ने प्रकाश डाला, फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी बानुछापर बेतिया सिस्टर एलिस ने बेतिया बसवरिया के सभा बोलते हुवे कहा कि आज के दौर में लड़कियों कि सुरक्षा हम सब कि पहली भूमिका हैै, बालिका दिवस के महत्त्व को बतलाते हुवे उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस बालिका दिवस को विस्तार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र 55वे आम सभा मे इस प्रस्ताव को रखा गया संयुक्त राष्ट्र ने इसे 19दिसंबर 2011 को इस प्रस्ताव को पारित किया इस प्रकार पहला अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया.

फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी बानुछापर बेतिया द्वारा संचालित डब्लू एन सी बी परियोजना के तहत जिले के बेतिया , बैरिया , नौतन,चनपटिया एवं योगापट्टी में बालिका सुरक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जाता है, आज बालिका दिवस के अवसर पर नौतन प्रखंड के जगदीशपुर, बैरिया के तिलंगाही, बेतिया के बसवरिया, चनपटिया के ब्रिज्वानिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में लगभग 1500 लड़कियों ने भाग लिया | कार्यक्रम को सफल बनाने में परियोजना समन्वयक मो० कलाम अंसारी सहित , सिस्टर सरोज,सुजीत, अनिल, केविन, आशिया, पिंकी, इशरत, अरविन्द, भारती, आरती, रुपेश, हरिओम, प्रतिमा विनोद एवं कलाम ने अथक प्रयास किया.

टिप्पणियाँ