जिला रेड क्रॉस द्वारा रविवार की शाम रेड क्रॉस भवन, बेतिया में शाखा के प्रबंध समिति सदस्य, जाने-माने समाजसेवी व दंत चिकित्सक डाॅ. हृदयनारायण प्रसाद के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, राज्य प्रतिनिधि रोहित कुमार सिकारिया, प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद ने कहा कि हृदय बाबू का जाना रेड क्रॉस के साथ पूरे जिले के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी सेवा भावना अविस्मरणीय है जो हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी। आजीवन सदस्य व निवर्तमान सभापति, नगर निगम, बेतिया गरिमा देवी सिकारिया, आजीवन सदस्य राहुल कुमार व पिंकी देवी ने उन्हें गरीबों, मजलुमों व जरुरतमंदों के लिए बड़ा मददगार बताया। वरीय आजीवन सदस्य लालबाबू प्रसाद, रेमी पीटर हेनरी, बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, रमेश कुमार, अरुण कुमार वर्णवाल, पंकज कुमार चौधरी, अनिल कुमार, कर्मी महेन्द्र चौधरी ने हृदय बाबू जो लोगों के हृदय में बसे थे, के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित बेतिया सिटीजन्स फोरम के सचिव रामेश्वर प्रसाद, वरीय सदस्य विश्वनाथ झुनझुनवाला, पंकज व अन्य ने बताया कि सेवा के पर्याय डाॅ. प्रसाद फोरम के आधार स्तंभ थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी। मौके पर उपस्थित डाॅ. प्रसाद के सुपुत्र रोहित कुमार व हिमांशु कुमार अपने पिता के प्रति सबकी भावनाओं को सुनकर भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों एवं उनकी उपलब्धियों को सभा में साझा किया। सभा के शुरू में उपस्थित सदस्यों ने हृदय बाबू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं अंत में उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट की मौन प्रार्थना के साथ सभा समाप्त हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!