65वी वाहिनी ने किया महिलाओं की यौन उत्पीड़न के विषय पर कार्यशाला का आयोजन


बगहा । सशस्त्र सीमा बल 65वीं वाहिनी बगहा में सोमवार को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला मे रामवीर सिंह यादव, उप कमांडेंट 65वी वाहिनी तथा लक्ष्मी खत्री, अध्यक्ष जनी शक्ति फाउंडेसन बगहा मे उपस्थित रहे। जिनके माध्यम से वाहिनी के समस्त बल कर्मियों को उक्त विषय पर विस्तार से चर्चा की गई । विशाखा नाम से इसकी उत्पत्ति से लेकर इसके अंतर्गत आने वाले सभी बिन्दुओ के बल कर्मियों को बताया गया । साथ ही कार्य स्थल पर महोलाओ से बर्ताव तथा उनके ब्यावहार को भी चिन्हित किया गया। जिसके माध्यम से उत्पीड़न के मामले हो सकते है । 

सभी को यह सलाह दिया गया की इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए । कभी कभी गलत तरीके से भी इसका दुरुपयोग किया जाता है चाहे वह महिला के खिलाफ हो या पुरुष के दोनों ही स्थितियों मे जानकारी अति महत्वपूर्ण होती है । इसके अंतर्गत साइबर से जुड़े मामले पर भी विस्तार से बताया गया जिसके अंतर्गत मामले संज्ञान मे आते है । कार्यक्रम मे उप कमांडेंट 65वी वाहिनी व लक्ष्मी खत्री, अध्यक्ष जनी शक्ति फाउंडेसन बगहा एवं वाहिनी के समस्त बल कर्मी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ