बेतिया । शहर के नगर भवन के समीप बिहार सरकार के राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) द्वारा स्वीकृत सिटी सेंटर माॅल
बेतिया । शहर के नगर भवन के समीप बिहार सरकार के राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) द्वारा स्वीकृत सिटी सेंटर माॅल में एक नीजी फैशन शो रुम का उदघाटन स्थानीय सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने किया। समारोह में डॉ. सुशील चैधरी सहित शहर के नागरिक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सांसद डा. जायसवाल ने कहा कि बेतिया के लिए गर्व की बात है कि यहां नित्य नये विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के शो रुम खुल रहे है। केंद्र सरकार की योजना के तहत उद्यमी लाभ भी उठा रहे है। जेएके होटल एंड आर्केड एलएलपी के तहत प्रवर्तित इस सिटी सेंटर मॉल के स्टेक होल्डर समाजसेवी शहाबुद्दीन,ई. एम जेड खान, ई. जहागीर, इशरत जहां, फैसल, अफ्फान, जेबा खान मेहरून्नेसा, शबनम, फरहत जहां, साजिद, शारिक, आतिफ, डॉ. अफरोज, आफरीन, डॉ. शाजिया, सारा, डॉ. आयशा आदि भी मौजूद रहे। डेजिनेटेड पार्टनर इंजीनियर जफीर अहमद ने बताया कि इस मॉल के तीन मंजिलों पर कुल 11,890 वर्गफीट जगह है जिनमें लेटेस्ट ब्रांडेड परिधान, फैशन जूलरी, डिजाइनर लेडीज पर्स आदि के कई आउटलेट होंगे। मॉल के ओपन एरिया में कृत्रिम झरनों से सुसज्जित बैठने की जगह होगी जो युवाओं के साथ पारिवारिक आकर्षण का केंद्र होगा। परिसर की लाइट सज्जा भी कास्ट आयरन की पुरानी परंपरागत शैली में की गई है जो शाम ढलने के बाद काफी सकून देने वाली होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें