बायोमेट्रिक के माध्यम से शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें कार्यालय प्रधान : जिलाधिकारी

लापरवाही, उदासीनता एवं कोताही पर होगी कार्रवाई।

बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालय में बायोमेट्रिक के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कर्मियों (संविदा सहित) का शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। बायोमेट्रिक एटेंडेंस कार्य में लापरवाही, उदासीनता एवं कोताही बरतने वाले कार्यालय प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। ,उन्होंने कहा कि जिले के ज्यादातर कार्यालयों में बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज हो रही है। कुछ कार्यालयों में अभी भी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने हेतु उपस्कर का क्रय लंबित अथवा प्रक्रियाधीन है। पूर्व में कई बार निदेशित किये जाने के बावजूद कार्यालय प्रधान द्वारा बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराया जाना कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का घोतक है, जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि जिन कार्यालय प्रधान के द्वारा अब तक बायोमेट्रिक के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जा रही है, वे हर हाल में दिनांक 06.10.2022 तक बायोमेट्रिक डिवाइज का क्रय कर लेंगे, दिनांक 08.10.2022 तक बायोमेट्रिक डिवाइज का इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण करेंगे तथा दिनांक 09.10.2022 से समाहरणालय सहित जिले के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक एटेंडेंस दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा का अनुपालन नहीं करने वाले कार्यालय प्रधान के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु उनके विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा। उन्होंने निदेश दिया कि आईटी मैनेजर को निदेश दिया कि जिला स्थापना उप समाहर्त्ता को बायोमेट्रिक डिवाइज का क्रय एवं इंस्टॉलेशन के संबंध में प्रतिदिन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्त्ता, शिवाक्षी दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ